कानपुर। Green park स्टेडियम में बुधवार को एचबीटीयू की तकनीकी टीम ने सी-बालकनी व सी-स्टॉल दीर्घाओं का निरीक्षण किया। इसमें टीम ने दोनों ही दीर्घाओं का बारीकि से निरीक्षण करने के बाद यूपीसीए से ग्रीनपार्क के नोडल अधिकारी से सात से आठ दिन का समय मांगा है।
इसके बाद ही वह अपनी रिपोर्ट दोनों की दीर्घाओं को लेकर देगा। वहीं, दूसरी ओर पीडब्लूडी ने जो रिपोर्ट यूपीसीए व खेल विभाग को सौंपी है, उसके अनुसार ग्रीनपार्क स्टेडियम में वर्तमान दर्शक क्षमता 18301 है। ऐसे में यदि यूपीसीए अन्य दीर्घाओं में से कुछ को सही करवा लेता है, तो कुल दर्शक क्षमता 20 हजार के करीब पहुंच जाएगी।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इसी के तहत एमबीटीयू की तकनीकी टीम ने सी-बालकनी व सी-स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्लूडी की टीम, यूपीसीए और खेल विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। टीम ने आधे घंटे के गहन निरीक्षण के बाद यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव से सात से आठ दिन का समय अपनी रिपोर्ट के लिए मांगा। इसके अलावा टीम के अधिकारियों ने कहा कि यदि यूपीसीए को पूरी तरह से दोनों की दर्शक दीर्घाओं को ठीक करवाना है, तो उसके लिए वह पूरा एस्टीमेट बनाकर देंगे कि इसमें कितना काम है और उसके लिए जो मैन पावर लगेगी, उसकी यवस्था यूपीसीए को ही करनी पड़ेगी।
पीडब्लूडी के अनुसार मात्र 18301 है वर्तमान दर्शक क्षमता
पीडब्लूडी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीनपार्क स्टेडियम की वर्तमान दर्शक क्षमता 18301 है। इसमें पीडब्लूडी ने सी-बालकनी की दर्शक क्षमता को पूरी तरह से शून्य दिखाया है। जबकि सी-स्टॉल की दर्शक क्षमता में से शुरुआत की कुछ दीर्घाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है, जिसकी 753 सीटें हें। इसके अलावा यूपीसीए ई-पब्लिक, डी-चेयर्स, डी-इनविटेशन की दीर्घाओं को ठीक करवाता है, तो ग्रीनपार्क स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 20 हजार के करीब पहुंच जाएगी।
https://www.parpanch.com/woodbine-gardenia-becomes-cphampion-in-kss-inter-school-roller-skating/