- हंगामें की सूचना के बाद वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर Green park रवाना
कानपुर। Green park में 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक खेले गये भारत और बंगलादेश टेस्ट में दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश और मैदान गीला होने के कारण नहीं पूरी तरह धुल गया था। जिसके चलते इन दो दिन की टिकट के रुपये वापसी करने का ऐलान यूपीसीए ने पहले ही कर दिया था। आज जब सैकड़ों लोग अपनी टिकट के पैसे वापस लेने ग्रीनपार्क पहुंचे तो गेट पर इन लोगों को अंदर जाने नहीं दा जा रहा था। हंगामे कर जब भारी भीड़ यूपीसीए ऑफिस पहंची तो वहीं भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। जिसके बाद लोगों में काफी निराशा छा गयी।
हंगामे की सुचना मिलते ही भारत-बंगलादेश टेस्ट के वेन्यू डायरेक्टर ने फोन द्वारा तुरंत मौजूद सभी लोगों को आश्वासन देते हुए संदेश दिया कि वह सभी 4 से 6 अक्टूबर तक अपनी टिकट का पैसा यहां आकर वापस ले सकते हैं। इसके लिए कांउटर उसी स्थान पर बनाया जायेगा जहां से उन्होंने टिकट खरीदी थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी को भी घबराने की बात नहीं है, सभी का पैसा वापस मिलेगा। बुक माई शो पर सभी ने टिकट खरीदी है वह अपनी टिकट लेकर आए, उनका पैसा दे दिया जायेगा। आज दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश के कारण आफिस बंद था नहीं तो आज से ही टिकट वापसी का पैसा देना शुरू कर दिया जाता। फोन द्वारा संदेश देने के बाद डा. कपूर तुरंत ग्रीनपार्क भी रवाना हो चुके है, जिससे लोगों की नाराजगी दूर की जा सके।