Green park: भारत-बंगलादेश टेस्ट में जेफ क्रो होंगे मैच रैफरी

  • Green park टेस्ट में इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो और द.अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक निभायेंगे मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी

कानपुर। Green park में 27 सितम्बर से होने जा रहे भारत और बंगलादेश के टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेफ क्रो मैच रैफरी की भूमिका निभायेंगे।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आईसीसी द्वारा जारी मैच आफिशियल की लिस्ट में मैदानी अंपायर की भूमिका इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो तथा दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक निभायेंगे। वहीं टीवी अंपायर के रूप में आस्ट्रेलिया के रोड टकर मैच की प्रत्येक गतिवधि पर नजर रखेंगे। इसके अलावा फोर्थ अंपायर के रूप में भारत के वीरेंद्र शर्मा मौजूद रहेंगे।

  1. न्यूजीलैंड के जेफ क्रो मैच रैफरी होंगे। बतौर बल्लेबाज जेफ क्रो ने न्यूजीलैंड के लिए 39 टेस्ट और 75 वनडे मैच भी खेले हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट में क्रो ब्रदर्स के नाम से विख्यात जेफ क्रो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण वर्ष 1982-83 में किया था। जिसके बाद उनके छोटे भाई मार्टिन क्रो न्यूजीलैंड की टीम से जुड़े। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों भाइयों ने एक समय अपनी धाक जमाई थी। खेल से संन्यास लेने के बाद अभी तक जेफ क्रो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 121 टेस्ट, 329 वनडे और 186 टी-20 मैचों में मैच रैफरी की अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
  2. इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में एक हैं। उन्होंने अभी तक 118 टेस्ट, 164 वनडे और 59 टी-20 मैचों में अंपायर की भूमिका निभायी है। जिसमें 85 टेस्ट, 107 वनडे और 40 टी-20 में मैदानी अंपायर तथा शेष में टीवी अंपायर की भूमिका निभायी है।
  3. दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19 टेस्ट, 83 वनडे और 81 टीृ-20 मैचों में अंपायरिंग की है। वह भारत-बंगलादेश टेस्ट में मैदानी अंपायर के रूप मेंं नजर आयेंगे।
  4. आस्ट्रेलिया के रोड टकर टीवी अंपायर की भूमिका निभायेंगे। 125 टेस्ट, 169 वनडे और 84 टी-20 मैचों में अंपायरिंग का अनुभव रखने वाले रोड टकर ने 88 टेस्ट, 102 वनडे और 84 टी-20 मैचों में फील्ड अंपायर तथा 37 टेस्ट, 67 वनडे और 26 टी-20 मैचों में अंपायर की जिम्मेदारी निभायी है।
  5. भारत के वीरेंद्र शर्मा फोर्थ अंपायर के रूप में ग्रीनपार्क में मौजूद रहेंगे। मूलतः हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के वीरेंद्र ने 50 फर्स्ट क्लास मैच हिमाचल प्रदेश से खेले हैं। वहीं अंपायरिंग में उन्होंने आईसीसी के 6 टेस्ट, 10 वनडे और 21 टी-20 मैचों में अहम किरदार निभाया है।

https://www.parpanch.com/green-park-will-be-monitored-with-120-cctv-cameras/?swcfpc=1

Share

Related Posts

BCCI: घरेलू मैचों में अब बिना इंजरी के रिटायर होने पर आउट माना जाएगा

BCCI ने डोमेस्टिक क्रिकेट के नियम में किये कई बदलाव नयी दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी…

Share

Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण

कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *