- Green park मैच के लिए 24 से शुरू होगी ऑफलाइन टिकट ब्रिकी
कानपुर, 19 सितम्बर। तीन साल बाद Green park में होने जा रहे भारत और बंगलादेश के टेस्ट को देखने के लिये क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
ऑनलाइन टिकट बिक्री की शुरुआत होने के 2 दिन में करीब 10 लाख के टिकट की बिक्री हो चुकी है। यूपीसीए के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि अभी केवल छह गैलरी टिकट बिक्री के लिये खोली गयी हैं। सी गैलरी का काम जारी है, इसलिये इसकी बिक्री 22 को रिपोर्ट आने के बाद खोली जायेगी। दो दिन में एक हजार से अधिक टिकट अलग-अलग गैलरी की बिक चुकी हैं। जिनकी कीमत लगभग दस लाख रुपये से अधिक की है। उन्होंने बताया कि 24 को टीमें शहर पहुंचेंगी तो यहां टिकट के लिये और तेजी आयेगी। इसके लिये ऑफलाइन काउंटर बनाने पर भी सहमति बनायी गयी है। जिसकी बिक्री 24 से करने की तैयार की जा रही है। हालांकि काउंटर के स्थल अभी फाइनल नहीं किये गये हैं। कानपुर के आस-पास जनपदों में भी एक-एक काउंटर बनाने पर विचार किया जा रहा है।