कानपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह 26 से 31 अगस्त तक Green park स्टेडियम में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला स्तरीय Boxing प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्ग में अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपनिदेशक खेल आरएन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर जिला मुक्केबाजी संघ कानपुर के संतोष त्यागी, कंचन भारती, भगवानदीन, रचना शर्मा, प्रभाकर शर्मा, राहुल ने निर्णायक की भूमिका निभायी। इस मौके पर बॉक्सिंग कोच अल्पना शर्मा आदि मौजूद रहीं।
यह रहे परिणाम
42 से 44 किग्रा. भार वर्ग में ग्रीनपार्क के मुसैब प्रथम, केवी-3 के जैरा और आयुष्मान क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 44 से 46किग्रा. भार वर्ग में केवीएस के श्रेष्ठ चौधरी प्रथम, ग्रीनपार्क के मयंक दूसरे और टीएसएच के नमो सविता तीसरे स्थान पर रहे। 46-48 किग्रा. भार वर्ग में ग्रीनपार्क के प्रखर पहले, केवीएस के उमंग यादव दूसरे व डीपीएस के नैतिक तीसरे स्थान पर रहे। 48 से 50 किग्रा. भार वर्ग में ग्रीनपार्क के शौर्य पहले, एकलव्य एकेडमी के तेजस सोनकर दूसरे व कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे। 50-52 किग्रा. भार वर्ग में एकलव्य एकेडमी के आशीष गौतम पहले, केवी के आदित्य दूसरे व टीएसएच के अमन तीसरे स्थान पर रहे। 54 से 57 किग्रा. भार वर्ग में ग्रीनपार्क के अभिषेक पहले, बीपीएल के ओजस गौड़ दूसरे व आरबीए के प्रखर तीसरे स्थान पर रहे।