- Green park: भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के प्रसारण हेतु चार से पांच कैमरा स्टैंड भी बनेंगे
कानपुर। भारत और बंगलादेश के मध्य 27 सितम्बर को होने वाले टेस्ट मैच के लिये Green park में एक नया पोटा केबन बनाया जायेगा। इसके साथ ही मैदान में कैमरे के लिये चार से पांच स्टेण्ड भी मैच से पहले बनेंगे।
तीन साल बाद Green park में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हेतु तैयारियां इस समय अंतिम पड़ाव पर हैं। भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच का प्रसारण के लिए पिछले महीने बीसीसीआई की ब्राड कास्टिंग टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था। चूकि मैच के लिये वर्तमान में डिजीटल प्रसारण भी किया जा रहा है। जिसका प्रसारण अधिकार जियो के पास है। मीडिया सेंटर में बने ब्राड कास्टिंग रूम में पहले से ही टीवी राइट्स कंपनी अपना सेट अप लगाती आयी है और यहां डिजीटल प्रसारण टीम के लिये पर्याप्त स्थान न होने के कारण पोटा केबन बनाने को कहा गया है।
यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले शुक्रवार को ब्राड कास्टिंग टीम की तरफ से पोटा केबन बनाने के लिए कहा गया है। जिसके तहत मंगलवार को हमने अपने सिविल इंजीनियर को बुलाकर मीडिया सेंटर के नीचे साइड स्क्रीन के पीछे जगह की नापजोक करा ली है। एक-दो दिन में यहां का काम शुरू कर दिया जायेगा। वहीं आगामी मैच के लिए कुछ नये कैमरा स्टेण्ड भी बनाने को कहा गया है। वह काम भी इसी के साथ शुरू हो जायेगा।