Green park: अब रेट्रो फिटिंग कर बढ़ायी जायेगी सी गैलरी की क्षमता

  • Green park: एचबीटीयू ने सौंपी रिपोर्ट, आज से शुरू हो जायेगा काम

कानपुर। एचबीटीयू ने Green park स्टेडियम में सी गैलरी का लोड चेक कर अपनी रिपोर्ट यूपीसीए को सौंप दी है। अब एचबीटीयू की कंस्लटेंट कंपनी यहां पर रेट्रो फिटिंग कर इस गैलरी की क्षमता को 80 प्रतिशत तक पहुंचाने का काम करेगी।

यह टीम अगले चार दिनों तक दिन-रात काम कर 22 सितम्बर को गैलरी यूपीसीए को सौंपेगी। जिसके बाद एनओसी लेकर यहां की वास्तविक क्षमता का पता लग सकेगा। वर्तमान में सी गैलरी की क्षमता दस हजार तीन सौ है। उम्मीद की जा रही है कि भारत-बंगलादेश टेस्ट में इस गैलरी में 7 से 8 हजार लोग मैच का आनंद उठा सकेंगे। तीन वर्ष पहले यहां भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान केवल 5500 दर्शक ही इस गैलरी में बैठकर मैच देख सके थे।

#Green park
एचबीटीयू ने यूपीसीए को जो अपनी रिपोर्ट सौंपी उसमें 40 से 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता की बात रखी गई है। जिसको लेकर यूपीसीए के पदाधिकारी मीटिंग कर उसे बढ़ाने में जुटे हैं। यूपीसीए के प्रेम मनोहर गुप्ता के मुताबिक, एचबीटीयू की ओर से दी गई रिपोर्ट में चिह्नित किए गए करीब 50 स्थान की मरम्मत विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाएगा। इसमें विशेष प्रकार के उपकरण की मदद से दरारों को भरने और भार क्षमता को पहले से और दुरुस्त कर लिया जाएगा। उनका दावा है कि एचबीटीयू की ओर से दी गई रिपोर्ट को करीब 30 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी है। जिससे ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी मैच को देख सके। स्टेडियम में मरम्मत कार्य के लिए विशेष टीम की ओर से देर रात तक तैयारी की जाएगी।

#Green park
एमबीटीयू के डॉ. मनीष ने जानकारी दी कि सी-बालकनी व सी-स्टॉल की रिपोर्ट में कई स्थानों को चुना गया है। जिसमें यूपीसीए को स्पष्ट कर दिया है कि इन स्थानों को यदि ठीक करवा लिया जाए, तो यहां पर दर्शक बैठाये जा सकते है, हालांकि बालकनी की पूरी दर्शक क्षमता इसपर नहीं बैठेगी। उन्होंने बताया कि यूपीसीए को विशेष निर्माण के लिए सुझाव दिया गया था। इसपर यूपीसीए ने मंजूरी दे दी है, इसके बाद एक विशेष निर्माण टीम ने ग्रीनपार्क में बुधवार शाम को ही अपना कैंप कार्यालय बनाया है, जो गुरुवार से सी-बालकनी में अपना कार्य करने लगेगी। इस विशेष तकनीक को रोट्रो फिटिंग कहते है, जिससे क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द से जल्द सही किया जाता है। पूरे काम को करने में चार दिन का समय लगेगा।

https://www.parpanch.com/green-park-will-be-monitored-with-120-cctv-cameras/?swcfpc=1

Share

Related Posts

Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण

कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…

Share

KCA: वृन्दावन लॉन वारियर्स और मां केमिस्ट सेमीफाइनल में

कापनुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की आयोजित धन्वंतरि हेल्थकेयर राष्ट्रीय चैलेंजर टी-20 ट्रॉफी में शुक्रवार को दो मैच…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *