कानपुर। भारत और बंगलादेश के 27 सितम्बर से Green park में होने वाले टेस्ट मैच के लिये मंगलवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने यूपीसीए के अधिकारियों के साथ ग्रीनपार्क में बैठक की।
बैठक में आगामी मैच की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग प्लान आदि के संबंध में चर्चा की गयी। हालांकि पार्किंग को लेकर मंथन हुआ पर कुछ भी फाइनल नहीं हो सका। स्टेडियम में लोकल पुलिस के साथ बाहर की सिक्योरिटी को भी लगाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने स्टेडियम में मैच के दौरान कैमरे लगाने पर भी बातचीत की।
बैठक में वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर, यूपीसीए के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, सीईओ अंकित चटर्जी, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।