कानपुर। दो दिन से शहर में लगातार हो रही बारिश ने Green park में चल रही तैयारियों को तगड़ा आघात पहुंचाया है। मैदान का काम जहां बिल्कुल ठप पड़ गया है वहीं स्टेडियम की दीर्घाओं में रंगाई व साफ-सफाई का काम बाधित हुआ। उधर सी गैलरी में दर्शक क्षमता का आंकलन कर रही एचबीटीयू की तकनीकि टीम को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे यहां के लोड चेक करने में समयअवधि अब बढ़ सकती है। हालांकि यूपीसीए अधिकारियों का कहना है कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जो भी काम हैं वह समय से पूरे कर लिए जायेंगे।
भारत और बंगलादेश के 27 सितम्बर से होने वाले टेस्ट मैच के लिये ग्रीनपार्क में पिछले 15 दिनों से तैयारियां जोरों से चल रही थी। बाहरी रंगाई-पुताई का काम लगभग अंतिम दौर में हैं। वहीं स्टेडियम की गैलरी में प्लास्टिक की काफी कुर्सियां भी बदली जा चुकी है लेकिन इनमें पानी की टोटियां, खिड़कियों की शीशे, टूटी सीढ़ियों को सही किया जाना बाकी है। प्लेयर्स पवेलियन में बने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में भी काफी कार्य अभी शेष हैं। इधर दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण इन सभी तैयारियों पर विराम लग गया है। हालांकि जो पवेलियन कर्वड हैं, उनमें जरूर काम चलता रहा। यूपीसीए आफिस में आज दिनभर आगामी मैच को लेकर जारी किए टेंडर को लेकर कई कंपनी के लोग आते रहे।
Green park मैदान की तैयारियां हुईं सबसे अधिक बाधित
भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच के लिये पिच और ग्राउंड का चल रहा काम पिछलेे दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण सबसे अधित बाधित हुआ। पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि हमारी तैयारियां अंतिम क्षणों में थीं। अब केवल फाइनल टच का काम शेष था लेकिन इस बारिश के कारण अब हमें मैदान को पहले जैसी स्थिति में पहुंचने के लिये चार से पांच दिन लग जायेंगे। बशर्ते बारिश अब न हो क्योंकि हम पहले ही पांच दिन पिछड़ चुके हैं। ऐसी ही स्थिति यदि बनी रही तो हमारे लिये मैच के लिये ग्राउंड तैयार करने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मैदान के मुख्य मैदान में कवर्स डाल दिये गये हैं लेकिन आउटफील्ड को नुकसान पहुंचा है। अभी घास की कटिंग व ड्रेसिंग का काम किया जाना है वहीं अभ्यास विकेट को भी तैयार करना है। हालांकि अभी मैच को 15 दिन शेष हैं, उम्मीद है कि हम समय से अपना काम पूरा कर लेंगे।
https://www.parpanch.com/basketball-varanasi-defeated-ahmedabad-50-19/?swcfpc=1