- Green park में भारत-बंगलादेश टेस्ट में नहीं दिखेंगे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर
कानपुर। Green park में 27 सितम्बर से होने जा रहे भारत और बंगलादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए इस बार रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चेनल तथा डिजीटल प्रसारण जियो सिनेमा में किया जाएगा। शहर के दामाद पूर्व भारती कप्तान सुनील गावस्कर इस बार यहां मैच की कमेंट्री करने नहीं आयेंगे। हालांकि भारत और बंगलादेश के कई पूर्व खिलाड़ी जरूर यहां पांचों दिन के मैच का हाल सुनायेंगे। इंग्लिश कमेंट्री के लिए रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक, मुरली कार्तिक, हर्षा भोगले भारत से तथा बंगलादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल और अख्तर अली खान मौजूद रहेंगे। वहीं हिन्दी कमेंट्री पार्थिव पटेल, सबा करीम, अभिनव मुकुंद और रायबरेली एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज आरपी सिंह मौजूद रहेंगे।
https://www.parpanch.com/green-park-will-be-monitored-with-120-cctv-cameras/?swcfpc=1