कानपुर। आखिरकार Green park स्टेडियम जिस खूबसूरती के लिये जाना जाता था वह शनिवार शाम देखने को मिली। प्रदेश की शान कहे जाने वाले ग्रीनपार्क स्टेडियम में तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आगामी 27 सितम्बर से भारत और बंगलादेश के बीच खेला जाना है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये जहां टीम इंडिया चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में तैयारियों में जुट गयी हैं वहीं उसके इस्तेकबाल के लिये ग्रीनपार्क का मैदान भी पूरी तरह तैयार हो चुका है।
वर्ष 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के पांचवें दिन की आखिरी गेंद तक खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले को फिर दोहराने के लिये यहां के पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य मैदान में तीन विकेट को तैयार किया गया है। इसके अलवा इन विकेट के बगल में गेंदबाजों के अभ्यास हेतु दो स्ट्रिप विकेट भी बनायी गयी है। वहीं बल्लेबाजों व दोनों टीमों के अभ्यास के लिये स्टेडियम के दोनों छोरों पर छह अभ्यास विकेट बनायी गयी। दो दिन से मौसम साफ होने के बाद आज मैदान में घास की स्ट्रिप कटिंग की गयी, जिसे अभी अंतिम रूप देना बाकी है। इसके अलावा आउटफील्ड को भी तैयार किया जा रहा है। देर शाम आज स्टेडियम की फ्लड लाइट को भी चेक किया गया। इस दौरान दूधिया रोशनी में ग्रीनपार्क की खूबसूरती देखते ही बनती थी।