Kanpur: Green park कानपुर,भारत व बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच में रविवार को सुबह निरीक्षण के बाद दोपहर बारह बजे मैच रेफरी जैफ क्रो ने मैदानी अंपायरों व पिच क्यूरेटर के साथ मिलकर दोबारा निरीक्षण किया। इस दौरान मैच रेफरी ने सबसे अधिक समय तीन यार्ड हिस्से का किया। लगभग 5 मिनट तक उन्होंने बारीकि से आधे मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह पर बने पैच मार्क को देखा और वापस ड्रेसिंग रूम में चले गए। इसके बाद उन्होंने घोषणा कि वह एकबार फिर से दो बजे एकबार और निरीक्षण करेंगे। इसके बाद तय किया जाएगा कि तीसरे दिन का खेल संभव है या फिर नहीं। हालांकि इसके बाद भी स्टेडियम में दर्शकों का आना जारी रहा। उनका उत्साह, मैच को देखने की उम्मीद और उनके ओर से जय श्रीराम के लगाए जाने वाले जयकारों ने पूरे स्टेडियम का माहौल शानदार बना दिया।
Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण
कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…