- वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने Green park स्टेडियम की सभी व्यवस्थाओं का दुरुस्त करने का दिया आदेश
कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान Green park के प्लेयर्स पवेलियन में लगी लिफ्ट के बंद होने की शिकायत आयी थी जिसके तहत इस बार ऐसी गलती न हो इससे बचने के लिये स्टेडियम में लगी सभी लिफ्टों को चेक कर उन्हें दुरुस्त करने को कहा गया है। साथ ही खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में सभी व्यवस्थाओं का चकाचौंद करने की भी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
यूपीसीए द्वारा भारत और बंगलादेश के बीच 27 सितम्बर से होने वाले टेस्ट मैच के लिये वेन्यू डायरेक्टर बनाये गये डा. संजय कपूर के आते ही Green park में तैयारियों ने काफी तेजी पकड़ ली है। वर्ष 2021 टेस्ट मैच में भी यह भूमिका निभा चुके डा. कपूर ने उस समय की गलतियों को याद करते हुए इस बार पहले से ही उन सभी कामों की लिस्ट तैयार कर ली है जिनमें गलतियों की कोई गुंजाइश न हो। इसी के तहत स्टेडियम में लगी सभी लिफ्ट को सही करने को कहा गया है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान प्लेयर्स पवेलियन की लिफ्ट तकरीबन एक घंटा खराब हो गयी थी, जिससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। भारत रेडियो के प्रमुख कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेडियम की सभी लिफ्ट को चेक करने को कहा गया है, जिसका कार्य सोमवार से शुरू कर दिया जायेगा।
Green park प्लेयर्स पवेलियन में लगेंगे 250 केवीए के दो जनरेटर
ग्रीनपार्क में बने न्यू प्लेयर्स पवेलियन की बिल्डिंग में बिजली का कोई इंतजाम न होने के कारण मैच के दौरान यहां 250 केवीए के दो जनरेटर लगाने पड़ेंगे। भारत रेडियो के प्रमुख कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि इस पूर्ण रूप से वातानुकूलित बिल्डिंग में बिजली का काफी लोड है, जबकि खेल विभाग द्वारा यहां बिजली का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया। जिस कारण मैच के दौरान यहां कम से कम 250 केवीए के दो जनरेटर लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग के लिए विभाग को यहां एक ट्रांसफार्मर लगवाना चाहिये जिससे ऐसी समस्या न होने पाये। ग्रीनपार्क में अभी केवल 200केवीए का ही ट्रांसफार्मर लगा है, जबकि मैच के दौरान यहां तकरीबन एक हजार केवीए तक की जरूरत पड़ती है। जिसे यूपीसीए जनरेटर लगाकर पूर्ण करता आया है।