- पुलिस कमिश्नर ने किया Green park का निरीक्षण
- Green park में पुलिस कंट्रोल रूम का किया शुभारंभ
कानपुर। जैसे-जैसे Green park में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मंथन शुरू होने लगा है।
इसी को लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ग्रीनपार्क में यूपीसीए पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने यहां पर ग्रीनपार्क के बाहरी एरिया के साथ ही मैदान के अंदर और दर्शक दीर्घा के पीछे निरीक्षण किया।पुलिस कमिश्नर ने ग्रीनपार्क की सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने की बात कही है।
सुरक्षा की दृष्टि से ग्रीनपार्क 120 सीसीटीवी कैमरों की जद में रहेगा, इसके अलावा ड्रोन से भी आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। इसको लेकर यहां पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।जिसका पुलिस कमिश्नर ने शुभारंभ किया।कंट्रोल रूम से ग्रीनपार्क के सारे गेट और इनर सर्किल पर नजर रखी जाएगी।पुलिस कश्मिनर ने बताया कि 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा हर गेट पर रखे जाएंगे, होटल लैंडमार्क से लेकर ग्रीनपार्क तक दोनों टीमों की अभेद्य सुरक्षा रहेगी।
https://www.parpanch.com/shreya-rajbhar-won-seven-gold-medals-in-swimming/?swcfpc=1