Kanpur।greenpark में 27 सितंबर को भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच में शहर के स्कूली बच्चों को निशुल्क में मैच दिखाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को पहले से अपना आवेदन करना होगा। प्रतिदिन 2000 बच्चों को फ्री में मैच दिखाने का लक्ष्य रखा गया है और बच्चों के खाने-पीने की व्यवस्था भी यूपीसीए करेगा।यह जानकारी वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने दी।उन्होंने बताया कि बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए कौशल कुमार सिंह (6394249075) और ब्रजवीर सिंह (7985972455) एसोसिएशन के महामंत्री कृष्ण कुमार दुबे (9838855752) आलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों को अपने छात्रों को मैच दिखाना होगा।वे इन नंबर पर संपर्क कर अपने लेडरैपड पर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मो.फहीम ने बताया कि टेस्ट मैच इकोफ्रेंडली थीम पर हो रहा है इसलिए प्लास्टिक का कोई भी सामान न लाएं।
BCCI: घरेलू मैचों में अब बिना इंजरी के रिटायर होने पर आउट माना जाएगा
BCCI ने डोमेस्टिक क्रिकेट के नियम में किये कई बदलाव नयी दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी…