दुनिया में सबसे तेज 27 हजार बनाने वाले खिलाड़ी बने
Kanpur। क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ ग्रीनपार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 47 रन बनाने के साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकार्ड तोड़ दिया। कोहली ने यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 535वें मैच की 594वीं पारी में पूरा किया। अभी तक यह रिकार्ड भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। जिन्होंने 623 पारियों में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकार्ड बनाया था। 27,000 रन क्लब में भारत के इन दो धुरंधर बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का भी नाम शामिल है। कुमार संगकारा ने 648वीं पारी में और रिकी पोंटिंग में 650वीं पारी में 27,000 रन बनाने का कारनामा किया था। ग्रीन पार्क स्टेडियम में धुआंधार पारी खेलकर विराट कोहली सिर्फ 35 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने जैसे ही अपना 35वां रन पूरा किया, वह दुनिया के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 115 टेस्ट मैच में 48.74 रन के औसत से 8918 रन, वनडे क्रिकेट के 295 मैच में 58.18 के औसत से 13,906 रन और टी-20 क्रिकेट के 125 मैच में 48.69 के औसत से 4188 रन बनाए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी टीम पारी
विराट कोहली भारत 594
सचिन तेंदुलकर भारत 623
कुमार संगकारा श्रीलंका 648
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 650
https://www.parpanch.com/team-indias-great-record-in-green-park/?swcfpc=1