>विधाायिका नीलिमा कटियार प्रधानाचार्य डा० संजय काला, प्रमुख अधीक्षक डा० आर०के० सिंह एवं विभागाध्यक्ष डा० शालिनी मोहन के द्वारा किया गया भूमि पूजन
Kanpur।हैलट के नेत्र विभाग में आई बैंक निर्माण बुधवार से प्रारम्भ हो गया। जिसकी शुरूवात MLA नीलिमा कटियार प्रधानाचार्य डा० संजय काला, प्रमुख अधीक्षक डा० आर०के० सिंह एवं विभागाध्यक्ष डा० शालिनी मोहन के कर द्वारा भूमि पूजन के किया गया। इस अवसर पर विधायिका नीलिमा कटियार ने कहा कि पूर्व में उन्होने मरीजों हेतु विभिन्न प्रकार की मदद लाला लाजपत राय चिकित्सालय की है और भविष्य में भी करती रहेगी।प्रधानाचार्य डा० संजय काला ने कहा कि आई बैंक से कार्निया अंधता मरीजो को उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा कार्निया के वितरण से अन्य अस्पतालों को भी लाभ प्राप्त हो सकेगा।लाला लाजपत राय चिकित्सालय के प्रमुख अधिक्षक डा० आर०के० सिंह ने नेत्र विभाग के परिसर में प्रारम्भ हुए आई बैंक की प्रशंसा कर यह बताया कि कार्निया अंघता से पीडित मरीजों के लिए उक्त आई बैंक एक वरदान की तरह साबित होगी। से विभागाध्यक्ष डा० शालिनी मोहन ने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा प्राप्त धनराशि जो कि मण्डलायुक्त (कमिश्नर) के सहयोग से प्राप्त हुई, नवीन आई बैंक का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए नेत्र रोग विभाग के सभी संकाय सदस्य,एस०आर० एवं जे०आर० आपको बहुत सहदृय से धन्यवाद करते है उपस्थित – लोगों में डा० परवेज खान (आचार्य), डा० सुरभी अगवाल (सहा० आचार्य), डा० नम्रता पटेल (सहा० आचार्य) के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डॉ० एन०सी० त्रिपाठी (मुख्यचिकित्साअधिक्षक),डा०अनुरागरजौरिया (ईएम०ओ०), डा० बर्मन (प्रभारी अधिकारी कालेज कैम्पस) एवं अन्य विभाग के विभागाध्यक्ष जे०आर० उक्त आयोजन हेतु सादर उपस्थित रहे।डा. प्रीति गुप्ता, सहायक आचार्य नेत्र डा. रेनु, विभागाध्यक्ष प्रसूति रोग तथा अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।
https://www.parpanch.com/kpn-children-were-given-responsibilities-by-wearing-badges/?swcfpc=1