कानपुर। क्रीड़ा भारती खेल उत्सव के तहत बुधवार को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर स्पेशल खिलाड़ियों की जिला स्तरीय Handball प्रतियोगिता हुई।
इससे पहले प्रेरणा स्पेशल स्कूल कि प्रिंसिपल डॉ. शिखा अग्रवाल, फिजियोथैरेपिस्ट सुब्रतो भद्रा, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, कल्पना, अल्पना, अनूप यादव, अमरीश तिवारी ने मेजर ध्यानचंद की फोटो पर माल्यार्पण किया। प्रतियोगिता के आधार पर यूपी स्पेशल ओलंपिक टीम का चयन भी हुआ। जो 7 से 8 सिंतबर को आगरा में होने वाली हैंडबॉल व स्केटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ। स्केटिंग का चयन 30 को किया जाएगा।
चयनित टीम
हैंडबॉल में बिलाल, हाशिम, दीपक, युवराज, कोच सत्येंद्र सिंह यादव।