कर्बला में कैम्प लगा कर चाय व पानी का वितरण किया।
Kanpur । शहीदे आजम Hazrat इमाम हुसैन का चेहल्लुम(Chehlum)बड़ी अकीदत व एहतराम से मनाया गया। हुसैनी फैडरेशन ने छोटी करबला में कैम्प लगाकर चाय ,पानी बाँटाइमाम बारगाहो में नज्र, नियाज और कुरानख्वानी की गयी, अलम और ताजिये के जुलूस कर्बला पहुंचे।शहीदे आज़म शहीदे कर्बला नवासे पैगम्बरे इस्लाम हजरत इमाम हुसैन की शहादत में 40 दिन पूरे होने पर ग्वालटोली छोटी कर्बला, नवाबगंज बड़ी कर्बला में इमाम का चेहल्लुम बड़े अदब, एहतराम और अकीदत से मनाया गया। कर्नलगंज, पटकापुर, चमनगंज, हीरामन का पुरवा, बेकनगंज, नाजिरबाग, नवाब कम्पाउण्ड, सिविल लाइन्स, सकेरा स्टेट, के.डी.ए. कालोनी जाजमऊ, जूही, रोशननगर और ग्वालटोली से छोटे बड़े ताजियों, अकीदतमंद छोटी कर्बला मकबरा ग्वालटोली और बड़ी कर्बला नवाबगंज लेकर पहुंचे।मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अकीदतमन्दों ने कर्बला के 72 प्यासे शहीदों की याद में शर्बत, पानी और चाय की सबीलें लगायी थी।इस पवित्र अवसर पर मजलिसों में अली अख्तर रिजवी, मुशीर अहमद आब्दी, शमीम पंजेतन, अयाज़ हैदर रिज़वी,जवाज़ हैदर, नजीर हैदर, ताजदार हुसैन, रानू नकवी, अनवार सज्जादी, फुरकान हैदर, एहसान हुसैन, युसुफ जाफरी, निसार हुसैन, शकील अब्बास, रईसुल हसन रिजवी, परवेज जैदी इरशाद हुसैन (चीना) डा० ज़ुल्फ़िकार अली रिजवी रोजा-ए हुसैन पर हाजरी देने गये हुये हैं इराक, यहाँ उनकी कमी महसूस की गई। नासिर रिजवी, शारिब रिजवी,ताज कानपुरी, आसिफ अब्बास, नजरे आलम जाफरी व आसिफ अली रिजवी (चिन्टू) मास्टर मो० असगर, मंजर हुसैन, मुशर्रफ हुसैन, नक़ी हैदर ,कुमैल नमाजी आदि मौजूद रहे।
https://www.parpanch.com/pathways-worlds-ishanvi-gupta-honored-with-honor-roll-award/?swcfpc=1