कानपुर। Hockey के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त पर मनाए जाने वाले खेल दिवस पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में Hockey प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 29 अगस्त को बालक वर्ग की अंडर 14 Hockey प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों हेतु प्रवेश निःशुल्क है। फाइनल मैच की विजेता/उप विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। इच्छुक टीमें 27 अगस्त की सायं 3ः00 बजे तक अपनी प्रवृष्टि क्षेत्रीय खेल कार्यालय में जमा कर सकती है।
https://www.parpanch.com/sonam-won-gold-in-dps-national-athletics-meet/?swcfpc=1