कानपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला स्तरीय Hockey प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ दीक्षा जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले मैच में आदर्श विद्यालय ने डीपीएस को 2-1 से पराजित किया। जीत में आदर्श की ओर से कृष्णा कुमार ने दो गोल किए। दूसरे मैच में ग्रीनपार्क-ए ने केंद्रीय विद्यालय को 6-1 से पराजित किया। जीत में ग्रीनपार्क-ए से मोहित, सौरभ, प्रांशु और आदित्य ने तीन गोल दागे। तीसरे मैव में ग्रीनपार्क-ए ने डीपीएस-ए को 6-1 से हराया।जीत में आदित्य ने तीन, मोहित ने एक, साहिल ने दो गोल किए। पहले सेमीफाइनल मैच में हलीम मुस्लिम कॉलेज ने ग्रीनपार्क-बी को 4-1 से पराजित किया, जीत में मो. अदनान ने चारों गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रीनपार्क-ए ने आदर्श बंग विद्यालय को 5-0 से पराजित किया, जीत में साहिल ने दो, आदित्य, सौरभ व मोहित ने एक-एक गोल किया। फाइनल मैच में ग्रीनपार्क-ए ने हलीम मुस्लिम कॉलेज को 3-2 से मात दी। जीत में सौरभ, मोहित चौधरी व मो. साहिल ने एक-एक गोल किए। विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपनिदेशक खेल आरएन सिंह, क्रीड़ाधिकारी अमित पाल, मो. शाहिद आदि मौजूद रहे।