Kanpur।रामा देवी जीटी रोड कानपुर स्थित कनिष्क होटल में “अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस” के शुभ अवसर पर “कानपुर वरिष्ठ नागरिक जन सेवा संस्था” द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ग्रुप भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण कुमार जुनेजा ने 70 Year से ऊपर के नागरिक लोक सेवा संस्था के सदस्यों का सम्मान किया और उन्हें हेल्थ किट दी। तथा अपने संबोधन में कहा की वरिष्ठ नागरिकों की वजह से ही हम सब का वजूद है ।बदलते परिवेश में संपन्नता के बावजूद हम वरिष्ठ नागरिकों का उचित सम्मान नहीं कर पा रहे जो चिंता का विषय है संपन्नता के बाद वृद्ध आश्रम में आश्रमों में बुजुर्गो की भीड़ बढ़ रही है। बुजुर्गों को उनके अधिकार मिलने चाहिए इसका प्रयास हम सब की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि अरुण पुरी चैतन्य जी महाराज ने संस्था के आजीवन सदस्यों का पगड़ी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया।और कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं ,जब-जब किसी देश में बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया वह देश रसातल में चला गया।कार्यक्रम संयोजक मनोज यादव पूर्व पार्षद एवं महिला शक्ति की संयोजक श्रीमती विजय लक्ष्मी यादव पार्षद ने बुजुर्गों का अक्टूबर माह में जन्मदिन होता है उनको पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया और केक काटकर हर्षोल्ला के साथ जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने हर्ष और उल्लास के साथ भागीदारी की श्रीमती कुमुद यादव ,श्रीमती रानी जयसवाल ,श्रीमती सुनीता देवी ,श्रीमती संजना वर्मा ,श्रीमती नीतू शर्मा ,श्रीमती शीला यादव श्रीमती अर्चना यादव ,श्रीमती अलका सिंह ,श्रीमती रीता कुशवाहा ,श्रीमती चांदनी सोनकर ,श्रीमती प्रीति सोनी श्रीमती अर्चना यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
अतिथि कनिष्क पांडे ने युवाओं का आवाहन किया कि अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन बहुत मेहनत से करें आज हम जो है जिस स्थिति में है अपने बुजुर्गों एवं माता-पिता की देन है वरिष्ठ जनों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है वरिष्ठ जनों का कोई एक दिन नहीं हर दिन है ,धरती के भगवान हमारे माता-पिता एवं बुजुर्ग हैं।
कार्यक्रम का संचालन मदन लाल भाटिया पूर्व पार्षद ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक संस्था के वी .के. श्रीवास्तव भरत लाल , रणवीर सिंह जी ,राम जी साहू ,श्री दुर्गा सिंह यादव ,श्री विनय प्रकाश उपाध्याय , जय चंद सिंह यादव राम मिलन पाल ,रामपाल सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मनोज यादव पूर्व पार्षद एवं मदन लाल भाटिया पूर्व पार्षद ने संयुक्त रूप से किया।
https://www.parpanch.com/ashwin-became-man-of-the-series-yashasvi-became-man-of-the-match/