- Kanpur।चेकरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में शराब(Alcoholके लिए रुपये न देने पर आरोपित पति ने पत्नी को बुरी तरह से पीट दिया। पीड़िता ने Chakeri थाने में मामले की शिकायत की है।सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी दुलारी के अनुसार उनके पति राम खिलावन और वे दोनो मिलकर मजदूरी करते हैं। पीड़िता ने बताया कि पति अपनी रकम शराब में उड़ा देता है। फिर रुपये न होने पर उनसे मांगता है। मंगलवार की रात को पति ने शराब के लिए रुपये मांगे। जिस पर उन्होंने मना किया तो आरोपित ने उन्हें बुरी तरह से मारापीटा। जिसके बाद उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.parpanch.com/kanpur-krida-bharti-started-the-sports-week/?swcfpc=1