Kanpur Green park। भारत और बंगलादेश टेस्ट के Today का मैच नहीं देख पाने से निराश प्रशंसकों के लिये यूपीसीए ने उनका ध्यान रखते हुए ऐलान किया है कि वह शेष तीन दिनों के मैच में जिस दिन चाहे आकर मैच देख सकते हैं। यदि कोई अपने पैसे वापस चाहता है तो उसे दो अक्टूबर को दे दिये जायेंगे। वेन्यू डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने कहा कि हम किसी भी प्रशंसक के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जो भी दर्शक आज मैच नहीं देख पाये हैं वह उसी टिकट से शेष तीन दिनों में जिस दिन चाहे स्टेडियम आकर मैच देख सकते हैं। यदि किसी को अपने पैसे वापस चाहिये तो दो अक्टूबर को वह भी दे दिये जायेंगे। गौरतलब है कि इस बार यूपीसीए ने 1.50 करोड़ रुपये के आसपास के रिकार्ड टिकट बेचे हैं। पहली बार पांच दिन के अलावा प्रतिदिन के हिसाब से भी टिकट बेचे गये हैं। जिन लोगों ने दिन के हिसाब से टिकट लिये हैं यह सुविधा उनके लिये हैं।
28 सितंबर को ग्रीनपार्क में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके कारण कई दर्शक मायूस होकर टिकट काउंटर पर अपने पैसे वापस की मांग भी कि थी। लेकिन, उस समय पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाकर वहां से रवाना किया था। इसके बाद यह बात यूपीसीए के अधिकारियों के पास पहुंची, इसके बाद उन्होंने दर्शकों को नियमों के अनुसार दो तरीके निकाले। इसमें पहला तो कि टेस्ट मैच के तीन दिन बाकी है, ऐसी स्थिति में दर्शक या तो तीन दिनों में से किसी भी एक दिन का टिकट 28 सितंबर के टिकट के बदले में लें ले या फिर 2 अक्तूबर को अपना पैसा वापस प्राप्त कर लें।
सोशल मीडिया से दे रहा जानकारी
यूपीसीए के सीईओ ने बताया कि इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचायी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक तीन दिनों में से किसी भी दिन का टिकट 28 सितंबर के टिकट से बदलवाने के लिए दर्शक गेट नंबर-10 बी और गेट नंबर-10 सी पर बने काउंटर पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। पैसा वापस के लिए स्थान भी जल्द बता दिया जाएगा।
https://www.parpanch.com/murali-karthik-ate-gram-flour-roti-while-parthiv-ate-shami-kebab/?swcfpc=1