Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeKanpur Newsआगामी त्यौहारों देखते हुए DCP पूर्वी ने आयोजकों व धर्मगुरुओं के साथ...

आगामी त्यौहारों देखते हुए DCP पूर्वी ने आयोजकों व धर्मगुरुओं के साथ की अहम बैठक

Kanpur।पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी व पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के(DCP) नेतृत्व में पुलिस चौकी सद्धभावना परेड के परिसर में आगामी त्योहार बारावफात के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु त्यौहारों पर जुलूस आयोजकों व प्रबन्धकों, धर्मगुरूओं व संभ्रात व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं परंपरागत तरीके से ही जुलुस निकाले जाए,पूर्व की भांति जुलुस जिन मार्गों से निकाले जाते है वही से निकाले जाए उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेर बदल ना किया साथ ही सभी से सौहार्दपुर्ण तरीके से आगामी त्योहार को मनाने की अपील की गयी। मीटिंग के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री महेश कुमार,सेन्ट्रल जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज,स्वरूपनगर,सीसामऊ,कर्नलगंज, विधुत विभाग व नगर निगम कानपुर नगर के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

#DCP

https://www.parpanch.com/green-park-tickets-will-cost-from-rs-200-to-rs-15000-sale-will-start-in-two-three-days/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular