Ind-Ban Test: पहले दौर में छपेंगी 18300 टिकट, एक-दो दिन में काम होगा शुरू

कानपुर। भारत और बांग्लादेश Test मैच के लिए ग्रीनपार्क में दर्शक क्षमता को लेकर भले ही अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पायी है बावजूद यूपीसीए पीडब्ल्यूडी की हालिया रिपोर्ट को आधार मानकर टिकट छपने का काम शुरू कर रहा है।

42 हजार दर्शक क्षमता वाले ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस समय बमुश्किल 20 से 22 हजार ही दर्शकों के मैच देखने की संभावनाएं बन रही हैं। जिसका प्रमुख कारण पुराने ढाचे को हटाकर बनायी गयी कुछ दीर्घाएं तथा देखरेख का आभाव रहा। वर्तमान में पीडब्ल्यूडी द्वारा किये गये निरीक्षण के मुताबिक स्टेडियम में 18301 दर्शक है, जिसमें ई पब्लिक और सी गैलरी को जर्जर स्थिति मानते हुए हटा दिया गया है। वहीं बाकी दीर्घाओं में भी विभाग द्वारा कुछ न कुछ प्रतिशत की कमी की गयी है। हालांकि यूपीसीए ने पिछले एक महीने से स्टेडियम में टूट फूट व मरम्मत के लगभग सभी काम करा लिये हैं, लेकिन सरकारी प्रशासन के आदेश को मानना उसकी मजबूरी है।

यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम सरकार के आधीन है, हम केवल यहां एमओयू के तहत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिये आगामी मैच में पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट को ही अंतिम माना जायेगा। हालांकि हमने प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार से यहां आईआईटी या एचबीटीयू जैसी तकनीकि इंस्टीट्यूट से भी लोड टेस्ट करने की अनुमति मांगी थी। जिसकी स्वीकृति के बाद हमने एचबीटीयू को यह काम सौंप दिया है। सुजीत ने कहा कि आगामी मैच में चूकि अब कम दिन बचे हैं इसलिए हम पीडब्ल्यूडी की हालिया रिपोर्ट को ही आधार मानकर टिकट छपने का काम शूरू कर देंगे। शेष जब एचबीटीयू की अंतिम रिपोर्ट मिलेगी तो उसके बाद टिकट छपवा ली जायेंगी।

गौरतलब है कि एचबीटीयू की तकनीकि टीम ने बुधवार को ग्रीनपार्क का निरीक्षण भी किया और सात से आठ दिन का समय मांगा है, जिससे वह सटीक आंकलन कर रिपोर्ट सौंपेगी। एचबीटीयू टीम के अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम काफी बड़ा है,इसलिये हमने यूपीसीए को साफ कर दिया है कि इसमें समय लगेगा। साथ ही सी गैलरी को इस्तेमाल हेतु काम सौंपने के बाद यह समयअवधि 20 से 22 दिन तक भी जा सकती है लेकिन इसके लिए हमे मैन पावर की जरूरत होगी जो हमने क्रिकेट एसोसिएशन से मांगी है। अब यूपीसीए ही इस पर अंतिम फैसला करेगा।

https://www.parpanch.com/green-park-new-pota-cabin-will-be-built-for-digital-broadcasting/?swcfpc=1

Share

Related Posts

Greenpark : मार्निंग वॉक व अन्य खेल बंद

Kanpur। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को भारत व बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस…

Share

जिला व मंडल स्तरीय Kabaddi टीम का ट्रायल व चयन 27 सितंबर से

Kanpur।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला kabaddi प्रतियोगिता होगी। यह…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *