- IND-BAN Test: सी गैलरी का रविवार को होगा काम खत्म, सोमवार तक पता चलेगी वास्तविक दर्शक क्षमता
कानपुर। IND-BAN Test मैच के लिए यूपीसीए ने छह करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत का बीमा कराया है। जो तीन साल पहले यहां भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के मुकाबले काफी अधिक है।
वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि हमने 27 सितम्बर से होने वाले टेस्ट मैच के लिये छह करोड़ रुपये का बीमा कराया है। इस बीमे में यदि बारिश या किसी आपदा के कारण मैच बाधित होता है, तो टिकट का नुकसान आदि सभी कवर होता है। वहीं जानकारों की माने तो यूपीसीए का इस भारी-भरकम बीमा कराने के पीछे का कारण इस बार स्टेडियम की सी गैलरी की खराब हालत का होना माना जा रहा है। हालांकि यूपीसीए ने इस गैलरी को मैच के लिए उपयुक्त बनाने हेतु अपनी पूरी ताकत झोक दी है लेकिन वह कोई खतरा भी मोल नहीं लेना चाहता। शायद इसी को देखते हुए इस बार छह करोड़ रुपये का बीमा करवाया गया है। सी गैलरी में एचबीटीयू के लोड चेक करने के बाद यूपीसीए ने उसकी ही कंसल्टेंट कंपनी से यहां का काम शुरू करवाया दिया है। वाराणसी से आई विशेषज्ञों की टीम यहां का काम भी कर रही है और कल तक उसे काम भी पूरा करके देना है। इसके बाद यहां दोबारा लोड चेक कर अपनी फाइनल रिपोर्ट यूपीसीए को सौंपेगी। जिसके बाद ही तय होगा कि आगामी मैच में कितने दर्शक मैच देख सकेंगे।