कानपुर। Ind-Ban सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ग्रीनपार्क में तीन हजार रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। राहुल ने अभी तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 शतक और 14 अर्द्धशतक लगाकर कुल 2901 रन बनाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रनों से वह मात्र 99 रन दूर है और उम्मीद है कि वह ग्रीनपार्क में यह कीर्तिमान स्थापित कर लेंगे। बंगलादेश के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में राहुल ने पहली पारी में 16 और दूसरी में नाबाद 22 रन बनाए थे।
https://www.parpanch.com/ind-ban-test-virat-and-gambhir-reached-the-city/?swcfpc=1