कानपुर। Ind-Ban का टेस्ट मैच इस बार ग्रीन थीम पर आयोजित होगा। यानी इस बार मैच में प्लास्टिक का इस्तमाल बिलकुल नहीं होगा।
वेन्यू डायरेक्टर डा संजय कपूर ने बताया कि हम इस बार नया प्रयोग करने जा रहे है। हमारी पूरी कोशिश है की मैच को प्लास्टिक फ्री रखा जाए। इसीलिए हमने ग्रीन थीम पर काम करना भी शुरू कर दिया है। यहां तक कि खाने के लिए जो भी प्लेट होंगी वह भी प्लास्टिक की नहीं होंगी।
बाजार रेट से अधिक नहीं मिलेगा समान
आगामी मैच को देखने आने वाले दर्शकों को इस बार स्टेडियम में कोई भी खाने पीने का सामान बाजार भाव से अधिक कीमत पर नहीं बेचा जा सकेगा। डा संजय कपूर ने बताया कि हमने टेंडर लेने आने वाले वेंडर को पहले ही इस बात के लिए कह दिया है कि कोई भी समान तय कीमत से अधिक नहीं होना चाहिए।
दर्शकों को फ्री में मिलेगा ठंडा पानी
डा संजय कपूर ने बताया की इस बार दर्शकों को ग्रीन पार्क में पीने के पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए उन्हें शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को फ्री में मैच दिखाया जाएगा और उनके खाने पीने की भी व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।
सभी विभागों का मिल रहा पूरा सहयोग
वेन्यू डायरेक्टर डा संजय कपूर ने बताया कि आगामी मैच की तैयारियों में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर निगम, केस्को, जलकल, पुलिस, प्रशासन, खेल विभाग आदि सभी विभागों के सहयोग से ही स्टेडियम मैच से पहले पूरी तरह तैयार हो चुका है। उन्होंने इसके लिए सभी का आभार भी जताया।