Indian relway:आईआरसीटीसी कराएगा सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन

22 मई से 2 जून अर्थात 11 रात व 12 दिन की होगी यात्रा
IRCTC: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन 22 मई से 2 जून तक 11 रात व 12 दिन का किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। आईआरसीटीसी, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 मई से 2 जून तक 11 रात व 12 दिन की इस यात्रा के मुख्य आर्कषण  ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग हैं। इस टूर के लिए  ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई व ललितपुर से चढ़ने व उतरने की व्यवस्था हैं। इस पैकेज में स्लीपर क्लास में एक या दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का  22150 रूपये प्रति व्यक्ति हैं। थर्ड एसी क्लास में एक या दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 36700 रूपये प्रति व्यक्ति हैं। वही  सेकेंड एसी क्लास में एक, दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 48600 रुपये प्रति व्यक्ति हैं।  एसी,थर्ड एसी एवं स्लीपर  क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी व नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

Share

Abhay Singh

Related Posts

Helicopter से कराया जाएगा कैलाश दर्शन

Deharadoon। भारत से ही कैलाश पर्वत के दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के ओल्ड…

Share

Ram Nagri मैं जल्द ही राम की पैड़ी पर बनेगी मुंबई के जुहू जैसी ‘चौपाटी

Ayodhya :Ram Nagri में रामलला की स्थापना के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के विजन को मानों पंख लग गये हैं। अयोध्या…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *