Kanpur Green park। India ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेश को पांचवें व अंतिम दिन मंगलवार को सात विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट जीत लिया और दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीप स्वीप किया। भारत की अपने घर में यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है, जिसका सिलसिला 2013 में शुरू हुआ था। भारत की अपने टेस्ट इतिहास में यह 180वीं जीत है और वह सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत
1- भारत 2013-2024 तक 18 जीत।
2- ऑस्ट्रेलिया 1994-2000 तक 10 जीत।
3- ऑस्ट्रेलिया 2004-2008 तक 10 जीत।
4- वेस्टइंडीज 1976-1986 तक 8 जीत।
5- न्यूजीलैंड 2017-2020 तक 8 जीत।
टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत
1-ऑस्ट्रेलिया 414 टेस्ट
2-इंग्लैंड 397 टेस्ट
3-वेस्टइंडीज 183 टेस्ट,
4-भारत 180 टेस्ट,
5-दक्षिण अफ्रीका179
https://www.parpanch.com/jadejas-throw-hit-the-wicket-and-the-spectators-made-noise/