India की घरेलू टेस्ट सीरीज में लगातार 18वीं जीत

Kanpur Green park। India ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेश को पांचवें व अंतिम दिन मंगलवार को सात विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट जीत लिया और दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीप स्वीप किया। भारत की अपने घर में यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है, जिसका सिलसिला 2013 में शुरू हुआ था। भारत की अपने टेस्ट इतिहास में यह 180वीं जीत है और वह सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत
1- भारत 2013-2024 तक 18 जीत।
2- ऑस्ट्रेलिया 1994-2000 तक 10 जीत।
3- ऑस्ट्रेलिया 2004-2008 तक 10 जीत।
4- वेस्टइंडीज 1976-1986 तक 8 जीत।
5- न्यूजीलैंड 2017-2020 तक 8 जीत।

टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत
1-ऑस्ट्रेलिया 414 टेस्ट
2-इंग्लैंड 397 टेस्ट
3-वेस्टइंडीज 183 टेस्ट,

4-भारत 180 टेस्ट,

5-दक्षिण अफ्रीका179

https://www.parpanch.com/jadejas-throw-hit-the-wicket-and-the-spectators-made-noise/

Share

Abhay Singh

Related Posts

Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण

कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…

Share

KCA: वृन्दावन लॉन वारियर्स और मां केमिस्ट सेमीफाइनल में

कापनुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की आयोजित धन्वंतरि हेल्थकेयर राष्ट्रीय चैलेंजर टी-20 ट्रॉफी में शुक्रवार को दो मैच…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *