Kanpur Green park। गुरुवार को हुई बारिश के कारण जहां India और बंगलादेश का टेस्ट मैच आज सुबह एक घंटे देर से शुरू हुआ। वहीं पूरे दिन रुक-रुक बारिश होने के कारण मैच की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी। कम रोशनी के कारण फ्लड लाइट भी सुबह की जलानी पड़ी। इसके बाद लंच तक हल्की बारिश तो हुई लेकिन मैच नहीं रोका गया। लंच के दौरान जरूर बारिश होने लगी लेकिन इससे खेल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। हालांकि दोपहर दो बजे बारिश तेज होने लगी जिसके बाद मैच रोकना पड़ा। इस समय स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन था। विकेट पर मोमिनुल हक 40 और मुस्तफिकुर रहीम 6 रन बना चुके थे।
https://www.parpanch.com/bangladeshi-fan-assaulted-admitted-to-hospital/?swcfpc=1