बच्चों के विकास के लिये ऋतु के अनुसार भोजन देना आवश्यक: Dr. वंदना पाठक

शरद ऋतु में आहार विहार का रखें विशेष ध्यान
– शहर में तीन स्थानों पर 110 बच्चों का हुआ स्वर्ण प्राशन
-सीएसजेएमयू में स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

Kanpur। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Csjmu) के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय बाल गृह और आरोग्य क्लीनिक लाल बंगला, तीनों स्थानों पर 110 से ज्यादा बच्चों का निःशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया गया।Csjmu स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डा. वंदना पाठक, डा० निरंकार गोयल, स्कूल के निदेशक डॉ दिग्विजय शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन व भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य Dr. वंदना पाठक ने कहा कि शरद ऋतु के अनुसार आहार-विहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस ऋतु में स्वास्थ्य उत्तम रखने के लिए त्यौहार भी आते हैं।उन्होंने स्वर्णप्राशन संस्कार के बारे में बताते हुए कहा कि आयुर्वेद की यह विधा बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर है। डॉ वंदना पाठक ने कहा कि बच्चों को मौसम के अनुसार फल और सब्जियों के सेवन के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शरद ऋतु में अम्ल लवण, कटु रस नहीं लेने चाहिए इस ऋतु में हमको मधुर द्रव्य जैसे शहद, शक्कर, मिश्री, दूध,केला नारियल, अखरोट, फालसा आदि का सेवन करना चाहिए। साथ ही मेवा में मुनक्का, किशमिश अंजीर, और खजूर का प्रयोग करना चाहिए। वहीं फलों की बात करें तो कच्चा हरा नारियल, मौसमी, ताजा अंजीर, पके हुए केले का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थान के सह निदेशक डा. मुनीश रस्तोगी, श्री हरीश चन्द्र शर्मा, सुश्री आकांक्षा बाजपेई, श्री संतोष कुमार यादव, संदीप गुप्ता एवं बच्चों के अभिवावक भी उपस्थित रहे।

#Dr

https://www.parpanch.com/shri-shyam-ji-mitra-mandal-organized-bhandara/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

गोविंद नगर में तीन Male महिला टॉयलेट का हुआ उद्घाटन

Kanpur। गोविंद नगर के आदर्श बैकरी चौराहे पर स्वच्छ भारत मिशन के पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और Meyor के पुत्र अमित पांडे…

Share

एडिशनल लेवर कमिश्नर सौम्या पांडे ने की Mata की आरती

Kanpur।नवचेतन महिला समिति की ओर से सातवां नवचेतन दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन केशव पुरम आवास विकास एक, एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के सामने सामूहिक…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *