Kanpur। डीपीएस कल्याणपुर में बुधवार को तीन दिवसीय Football प्रतियोगिता का सफल शुभारंभ हुआ। जिसमें 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर अर्चना निगम ने किया। पहले दिन प्रतियोगिता के चार मैच खेले गए। जिसमे पहला मैच डीपीएस कल्याणपुर और डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर जाजमऊ के बीच खेला गया जिसमें डीपीएस कल्याणपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-0 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच बेन हर इंटर कॉलेज और केवी आईआईटी के बीच रहा जिसमें केवी आईआईटी विजेता रही। तीसरा मैच एलेन हाउस खलासी लाईन और बेनहर इंटरनेशनल के बीच रहा, जिसमें एलेनहाउस खलासी लाइन विजयी रहा। चौथा मैच डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप एन ब्लॉक और एलेन हाउस रूमा के बीच हुआ जिसमें एलेन हाउस रूमा विजयी रहा। इस मौके पर डी वी थापा और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।