Judo: ओएफआईसी बना ओवरऑल चैंपियन

Kanpur। अर्मापुर स्थित ओएफआईसी में जिला स्तरीय Judo प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को हुआ। इसमें कुल सात विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ओएफआईसी ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि दूसरा स्थान साई एप्पलवुड पब्लिक स्कूल कल्याणपुर रहा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल एम रंगाराजू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह, आयोजन सचिव अरविंद कुमार सिंह, डॉ. अजीत कुमार सिंह, संदीप वर्मा, राजेश भारद्वाज, शिवसेवक शर्मा, शगुन पाल, डीएन सचान आदि मौजूद रहे।

#Judo

Judo प्रतियोगिता के परिणाम

बालक अंडर-14 वर्ग में 30किग्रा. भार वर्ग में देवांश श्रीवास्तव प्रथम, एस सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 35 किग्रा. भार वर्ग में शुभम ने प्रथम रहे। 40किग्रा. भार वर्ग में कृष्णा सिंह ने पहला व रवि यादव ने दूसरा स्थान पाया। 45किग्रा. भार वर्ग में मन्नू तिवारी ने पहला व मयंक दूसरे स्थान पर रहे। 50किग्रा. भार वर्ग में अनुराग ने पहला व 50 किग्रा. भार वर्ग से अधिक में रुद्रा वर्मा ने पहला व अनुराग ने दूसरा स्थान पाया। अंडर-17 बालक वर्ग के 40किग्रा. भार वर्ग में अंकित ने पहला, 45किग्रा. भार वर्ग में दिव्यांशु ने पहला, 50किग्रा. भार वर्ग में नितिन मौर्या ने पहला, रुद्रा झा ने दूसरा, 55किग्रा. भार वर्ग में साहिल सोनकर ने पहला व आयुष ने दूसरा स्थान पाया। अंडर-19 बालक वर्ग की 40किग्रा. भार वर्ग में अनुज राठौर ने पहला, 45किग्रा. भार वर्ग में शिवशंकर ने पहला, 50किग्रा. भार वर्ग में सिद्धांत ने पहला, 55किग्रा. भार वर्ग में आयुष ने पहला स्थान पाया।
बालिका अंडर-14 की 23किग्रा. भार वर्ग में समृद्धि श्रीवास्तव ने पहला, 27 किग्रा. भार वर्ग में चाहत ने पहला व अलिमा अंसारी ने दूसरा स्थान पाया। 32किग्रा. भार वर्ग में श्रेया तिवारी ने पहला, कशिश ने दूसरा स्थान पाया। 40 किग्रा. भार वर्ग में साक्षी कश्यप ने पहला, शानवी ने दूसरा स्थान पाया। 44 किग्रा. भार वर्ग में आरोही ने पहला स्थान पाया। अंडर-17 बालिका वर्ग की 36किग्रा. भार वर्ग में अनन्या शर्मा ने पहला, 40किग्रा. भार वर्ग में निधि भारद्वाज ने पहला व गोल्डी ने दूसरा स्थान पाया। 44किग्रा. भार वर्ग में सोलानी ने पहला व कोमल ने दूसरा स्थान पाया।

Share

Related Posts

ग्रीन थीम पर खेला जाएगा Ind-Ban Test, होगा प्लास्टिक फ्री

कानपुर। Ind-Ban का टेस्ट मैच इस बार ग्रीन थीम पर आयोजित होगा। यानी इस बार मैच में प्लास्टिक का इस्तमाल बिलकुल नहीं होगा। वेन्यू…

Share

India-Bangaldesh Test: कल शाम पांच बजे से मिलने लगेंगे टिकट, रेट लिस्ट जारी

कानपुर। India-Bangaldesh के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितम्बर को सायं पांच बजे से मिलना शुरू…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *