Washington। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जहां डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार Kamla हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं। पांच नवंबर को मतदान होना है लेकिन कुछ राज्यों में वोटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसी बीच हैरिस ने ट्रंप को दूसरे डिबेट के लिए चुनौती दे दी है।
शनिवार को, हैरिस की टीम के कैटलन कोलिन्स ने एक पोस्ट में बताया कि हैरिस अगले डिबेट की चुनौती स्वीकार करती हैं। हैरिस ने इसे रिपोस्ट करते हुए लिखा-मैं 23 अक्टूबर को होने वाले दूसरे राष्ट्रपति डिबेट की चुनौती स्वीकार करती हूं। आशा है कि डोनाल्ड ट्रंप मुझे ज्वाइन करेंगे। ट्रंप से नॉर्थ कैरोलिना में एक चुनावी रैली में जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कमला हैरिस के साथ एक और टकराव…एक और बहस के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। चुनाव के लिए मतदान पहले से ही शुरू हो चुके हैं। यह टिप्पणी इस बात को दर्शाती है कि ट्रंप वर्तमान चुनावी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।
10 सितंबर को पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में ट्रंप ने अपना दूसरा डिबेट किया था, जो हैरिस का पहला डिबेट था। ट्रंप का पहला डिबेट जो बाइडेन के साथ हुआ था। हैरिस के साथ ट्रंप के पहले डिबेट में उनकी पॉपुलैरिटी रेटिंग में भारी गिरावट आई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कमला हैरिस उन पर भारी पड़ रही हैं। उस डिबेट को 6 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था। उस डिबेट के बाद ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था-अब कोई तीसरा डिबेट नहीं होगा जो उनकी रणनीति को स्पष्ट करता है। चुनावी माहौल में दोनों नेताओं के बीच की प्रतिस्पर्धा और डिबेट की तैयारी को लेकर कड़ी दिलचस्पी बनी हुई है। आगामी चुनावों में मतदाता किस दिशा में जाएंगे, यह देखने के लिए सभी की निगाहें लगी हैं।
https://www.parpanch.com/netflix-india-under-government-scrutiny/?swcfpc=1