Kanpur। द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय Kanpur के तत्वावधान में अभिकर्ता क्लब सम्मान समारोह शनिवार को होटल रॉयल क्लिफ में आयोजित किया गया।
समारोह का उद्घाटन कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गिरिजा सुब्रमण्यम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अभिकर्ताओं व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कंपनी को ‘ग्रोथ विद प्राफिटेबिलिटी’ की तरफ अग्रसर करने एवं वर्ष ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ को सफल बनाने का विशेष आग्रह किया। इसके अलावा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं जैसे पॉलिसी लाभ की जानकारी, अतिशीघ्र दावा निस्तारण आदि विषयों पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में कंपनी की महा प्रबंधक सुषमा अनुपम ने बीमा अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए देश के अंतिम नागरिक तक बीमा सुरक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विशेष बल दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक कुंतल वरन चक्रवर्ती समेत सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।