Kanpur खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर को आगरा में होगी।
इस प्रतियोगिता में Kanpur टीम भी हिस्सा लेगी। इसमें जिला व मंडल स्तर पर ट्रायल पर ट्रायल 24 सितंबर को क्रमश: सुबह दस बजे और दोपहर तीन बजे से उदयपुर लाल्हेपुर स्थित राज नारायण खेल विकास संस्थान में होगा।
ट्रायल के बाद टीम का चयन किया जाएगा, जो आगरा के लिए रवाना होगी। इच्छुक खिलाड़ी अंशकालिक कुश्ती प्रशिक्षक रामसजन यादव से ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए 7376320146 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी उपनिदेशक खेल ग्रीनपार्क स्टेडियम आरएन सिंह ने दी।
https://www.parpanch.com/football-tejas-selected-in-up-sub-junior-team/?swcfpc=1