Kanpur Green park: Kanpuriya अंदाज में दर्शक हर अच्छी गेंद व फिल्डिंग होने पर ढोल पर मार दिया पापड़ वाले, बहुत अच्छे, लपक लिहिस चिल्लाने से नहीं चूके। सुबह 9 बजे तक दीर्घा में दर्शक पहुंच गए। जोश से भरपूर फैंस की टोलियां टी-शर्ट कैप पहने सड़क पर ही ग्रुप के साथ सेल्फी देती नजर आईं। सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर व धोनी के फैन रामबाबू भी तिरंगा लहरा कर हर शॉट पर खिलाड़ी का जोश बढ़ाते रहे। भारतीय टीम के मैदान पर आते ही दर्शक टीम इंडिया का उत्साह बढाने में पीछे नहीं रहे।
https://www.parpanch.com/team-indias-great-record-in-green-park/?swcfpc=1