कानपुर। भारत Karate क्लासेज के तत्वावधान में शुक्रवार को बर्रा दो में हुए कलर बेल्ट परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र व प्रोन्नत कलर बेल्ट खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका गुप्ता, रश्मि गुप्ता, हर्षा कालानी, मधु गुप्ता, आकांक्षा त्रिपाठी ने सभी सफल हुए खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। भारत कराटे क्लासेज की कोच सेंसेई सरित कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को प्रमोट बेल्ट पहनाकर अपग्रेड किया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो लखनऊ के चौक स्टेडियम में होनी है के लिए शुभकामनाएं दी।
बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ी
- येलो बेल्टः गर्व कालानी
- ऑरेंज बेल्टः अविध्न त्रिपाठी
- ग्रीन बेल्टः अरनव गुप्ता
- पर्पल बेल्टःआरश दीक्षित, आरव दीक्षित