Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsKarate: सक्षम और काव्या बने चैम्पियन

Karate: सक्षम और काव्या बने चैम्पियन

कानपुर। क्योकुशिन कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सोमवार को 30वां डिस्टि्रक्ट फुल Karate प्रतियोगिता का आयोजन कैंट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया में हुआ।

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों के 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गणेश तिवारी, हेड मास्टर महेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरिशचंद्र पांडे, मुजाहिद, हितेश शर्मा, गौरव दत्ता, अर्जित पटेल, अभिनय गुप्ता, राहुल शर्मा, सूर्यनारायण विश्वकर्मा आदि रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल शिखा बैनर्जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

बालक वर्ग में सक्षम जायसवाल, शौर्य तिवारी, अव्यान, आयुष सिंह, अंश, ए दीक्षित, के चौधरी, एस विश्वकर्मा, ध्रुव, हर्ष, आयुष्मान, मो. इमरान, अनुरुद्व, विजेता रहे। बालिका वर्ग में काव्या दुबे, ए फातिमा, टी शर्मा, नाव्या, प्रतिष्ठा, तनवी, इशिका, कृष्णा राज लक्ष्मी विजेता रहीं।

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular