Kashi के युवाओं को जापान व चेकोस्लाविया में मिला रोजगार


Varanasi।मिशन रोजगार के तहत योगी सरकार युवाओं के जीवन में रंग भर रही है। योगी सरकार की पहल पर लगे रोजगार मेले के जरिए पूर्वांचल के युवाओं को देश और विदेश में नौकरी का अवसर मिल रहा है। वाराणसी में मंगलवार को हुए वृहद रोजगार मेले में देश ही नहीं, विदेशों में भी युवाओं को नौकरी का ऑफर मिला। जापान और चेकोस्लोवाकिया की कंपनियों में रोजगार का ऑफर पाकर युवाओं के चेहरा खिल गए। रोजगार मेले में 480 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

*16 युवाओं को विदेश में नौकरी का मिला ऑफर*
Yogi सरकार युवाओं को अपनी प्रतिभा सबित कर नौकरी पाने का अवसर दे रही है। वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि बुधवार को सेवायोजन कार्यालय में वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 16 युवाओं को विदेश में नौकरी का ऑफर मिला। मेले में कुल 480 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें से 78 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। रोजगार पाने वालों में छह महिला अभ्यर्थी भी हैं।

*इन प्रमुख कंपनियों ने किया प्रतिभाग*
रोजगार मेले में कई प्रमुख कंपनियों ने प्रतिभाग किया। भारत सरकार की उपक्रम स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर युवाओं को विदेश मे नौकरी पाने का अवसर देती है। इसके अलावा क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सलूशन, गीगा कॉर्पसोल, कहरवार एडुकेयर, कोटक महेंद्रा, यूआरएस सिक्योरिटी सर्विसेस, वाल्कतरु इंटरनेशनल आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

#Kashi

https://www.parpanch.com/yogi-government-became-support-to-11860-destitute-children-provided-assistance-of-rs-1423-20-lakh/?swcfpc=1

 

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Mayawati ने ‘एक देश-एक चुनाव’ का किया समर्थन

  Lucknow। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय कैबिनेट के ‘एक देश-एक चुनाव’ के मंजूर किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया है।…

Share

Yogi हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री-अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी(SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने मठाधीश और माफिया बयान के बाद संतों के विरोध पर कहा है कि मुख्यमंत्री के बयान…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *