1079 लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने दी आवास की चाबी
Kanpur।प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना के तहत 1079 लाभार्थियों को प्रमिला सभागार में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आवास की चाबी दी।मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने Kejrival के द्वारा सी एम पद से इस्तीफा देने पर कहा कि केजरीवाल अच्छा नाटककार है। हिंदुस्तान की राजनीति में सबसे बड़े नाटककारऔर सबसे धूर्त व्यक्ति है तो वो केजरीवाल है। वही सीसामऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले मलिन बस्तियों में दलित और पिछड़ा वर्ग ने बहिष्कार करने के सवाल पर कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता घर घर जा कर बताएगा कि जितना उनको मोदी सरकार में मिला है ।उससे पहले उनको कोई पूछता नही था। अगर उनकी कोई मांग रह गयी है तो आगे उनको कैन्सिडर किया जाएगा।राहुल और केजरीवाल को आतंकी कहने के विवादित बयान पर कहा कि नेता की व्यक्तिगत सोच है।लेकिन इसमें कोई शक नही है की ये लोग आतंकवादियों के पोषक है ।कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र घरों की चाबियां वितरित की गई। इस दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधि और कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, विकास भवन के आलअधिकारी मौजूद रहे।