Kanpur।Sisamau विधानसभा में लगातार जनता की समस्या को पूर्व के सभी जनप्रतिनिधी नजर अंदाज करते दिखाई दे रहे हैं जबकि विधानसभा का उपचुनाव नजदीक है वहीं विधानसभा के अंतर्गत रायपुरवा क्षेत्र में देवीदीन का हाता है जहां भू माफियों का दब- दबा कायम है लगातार क्षेत्र की जनता परेशान होती नजर आ रही है लेकिन आला अफसर कुछ सुनने को तैयार नहीं है जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र से युवा सचिवेंद्र सिंह सेंगर (क्रांतिकारी) व गिरजेश निगम (लाला भाई) जी ने इस मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष जारी है। मीडिया से बात करते हुए दोनों युवाओं से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि चुनाव जब भी हो प्रत्याशी कोई घोषित हो लेकिन हम लोगों का संघर्ष क्षेत्र की एवं विधानसभा की जनता के लिए निरंतर जारी रहेगा साथ ही क्षेत्र की जनता से यह वादा भी किया कि आपकी हर समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराकर आपको उचित न्याय दिलाने के लिए हम सभी अपना पूर्णत: सहयोग देंगे हम सभी जनता के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और हर सक्षम मदद क्षेत्र की जनता को दिलाते रहेंगे जिसके चलते नगर आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रूप से रोहित शुक्ला कनिष्ठ कार्यकरिणी सदस्य कानपुर बार एसोसिएशन सीसामऊ विधानसभा से युवा क्रांतिकारी नेता सचिवेंद्र सिंह सेंगर (एडवोकेट) जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा कानपुर युवा नेता गिरजेश निगम (लाला भाई) जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा कानपुर साथ ही करन सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता बृज बिहारी (बड़े भईया) उपस्थित रहे।
https://www.parpanch.com/adopt-physiotherapy-to-reduce-drug-dependence/?swcfpc=1