Kanpur।Chakeriथा ना क्षेत्र में दो अलग अलग इलाको में घर से दुकान सामान लेने निकली किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता(Missingh)हो गईं। जिसके बाद परिजनों ने चकेरी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।सनिगवां अन्ना चौराहा निवासी पीड़ित पिता के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी 27 अगस्त की दोपहर को घर से सामान लेने के लिए दुकान गई थी। काफी देर तक जब बेटी लौटकर नही आई तो उन्होंने खोजबीन की। लेकिन बेटी का कुछ पता न चल सका। जिसके बाद उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। वही दूसरी तरफ बीबीपुर निवासी महिला के अनुसार उनकी 16 वर्षीय बेटी 28 हस्त की शाम घर से दुकान सामान लेने गयी थी। लेकिन वापस लौटकर नही आई। बेटी के बारे में कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि दोनो घटनाओं में अपहरण का मुकदमा लिखकर किशोरियों की तलाश की जा रही है।
https://www.parpanch.com/upca-india-bangladesh-test-match-will-be-organized-successfully/