Kanpur। जाजमऊ में मेला देखने गए युवक को कुछ युवकों विवाद के चलते आरोपितों ने लाठी डंडों से मारपीट कर किया घायल। जिसके बाद पीड़ित की मां ने जाजमऊ थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट निवासी केसर बनो के अनुसार बीती 15 सितंबर को बारावफात का मेला देखने पुरानी चुंगी गया था। जहां पर उसका साहिल, शकील और कन्नू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपितों ने उसे लाठीडंडों से पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
https://www.parpanch.com/fln-training-started-to-help-children-gain-proficiency/