कानपुर। कानपुर सहोदय स्कूल (KSS) की दो दिवसीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 30 व 31 अगस्त को जेएमडी स्कूल में होगी।
स्कूल की प्रधानाचार्या मल्लिका अरोड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीबीएसई (जोन बी ) के 17 स्कूलों के 222 बच्चे 7 ग्रुप (इनलाइन), (क्वाड), (एडजेस्टेबल) इवेंट में भाग लेंगे। जिसमें 84 लड़कियां और 138 बालक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता सात ग्रुप 5 वर्ष, 7 वर्ष, 9 वर्ष ,11 वर्ष, 14 वर्ष ,17 वर्ष एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक बालिका हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता में कुल 42 इवेंट आयोजित होंगे।
30 अगस्त को बालिका वर्ग और 31 अगस्त को बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। यह जानकारी स्कूल क्रीडा अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव ने दी।