KSS Swimming: एलन हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

कानपुर। रूमा स्थित एलनहाउस स्कूल में कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) swimming प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इसमें शहर के 17 स्कूलों के 200 बच्चोंउठती ने हिस्सा लिया। इसमें 8वर्ष, 11 वर्ष, 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्टाइल में अपनी प्रतिभा दिखायी। इसमें ओवरऑल विजेता एलनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन, उपविजेता द जैन इंटरनेशनल स्कूल, तीसरे स्थान पर एलनहाउस पब्लिक स्कूल रूमा रहा।

#swimming

बालक वर्ग में एनलहाउस पब्लिक स्कूल खलासीलाइन की टीम विजेता व वुडबाइन स्कूल उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में द जैन इंटरनेशनल स्कूल विजेता व जेएमडी वर्ल्ड स्कूल उपविजेता रहा। एलनहाउस पब्लिक स्कूल रूमा की प्रिंसिपल डॉ. कीर्ति चौधरी, प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, कानपुर जिला तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी, केआर एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन एनलहाउस रूमा के स्पोर्टस कोर्डिनेटर डॉ. खालिद आजीम ने किया। इस मौके पर कोच सान्या दानिश, मो. शारिक, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Share

Related Posts

ग्रीन थीम पर खेला जाएगा Ind-Ban Test, होगा प्लास्टिक फ्री

कानपुर। Ind-Ban का टेस्ट मैच इस बार ग्रीन थीम पर आयोजित होगा। यानी इस बार मैच में प्लास्टिक का इस्तमाल बिलकुल नहीं होगा। वेन्यू…

Share

India-Bangaldesh Test: कल शाम पांच बजे से मिलने लगेंगे टिकट, रेट लिस्ट जारी

कानपुर। India-Bangaldesh के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितम्बर को सायं पांच बजे से मिलना शुरू…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *