कानपुर। रूमा स्थित एलनहाउस स्कूल में कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) swimming प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इसमें शहर के 17 स्कूलों के 200 बच्चोंउठती ने हिस्सा लिया। इसमें 8वर्ष, 11 वर्ष, 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्टाइल में अपनी प्रतिभा दिखायी। इसमें ओवरऑल विजेता एलनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन, उपविजेता द जैन इंटरनेशनल स्कूल, तीसरे स्थान पर एलनहाउस पब्लिक स्कूल रूमा रहा।
बालक वर्ग में एनलहाउस पब्लिक स्कूल खलासीलाइन की टीम विजेता व वुडबाइन स्कूल उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में द जैन इंटरनेशनल स्कूल विजेता व जेएमडी वर्ल्ड स्कूल उपविजेता रहा। एलनहाउस पब्लिक स्कूल रूमा की प्रिंसिपल डॉ. कीर्ति चौधरी, प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, कानपुर जिला तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी, केआर एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन एनलहाउस रूमा के स्पोर्टस कोर्डिनेटर डॉ. खालिद आजीम ने किया। इस मौके पर कोच सान्या दानिश, मो. शारिक, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।