Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsKuldeep का सपना, मौसम होगा खलनायक!

Kuldeep का सपना, मौसम होगा खलनायक!


-ग्रीनपार्क स्टेडियम के विकेट ने हमेशा ही स्पिनर को किया है सपोर्ट
-टीम मैनेजमेंट ने मौसम को दी तवज्जो तो आकाश का खुलेगा भाग्य
Kanpur-Greenpark: Ashok Singh

चाइनामैन और लोकल ब्वॉय Kuldeep यादव का होमग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलने का सपना बांग्लादेश के खिलाफ पूरा होगा या फिर उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इस पर जो संशय के बादल हैं, उससे पर्दा शुक्रवार सुबह ही उठेगा। भारतीय टीम को अंतिम ग्यारह का रूप देने में टीम मैनेजमेंट को खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी। माना जा रहा है, ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच स्पिनर को सपोर्ट करेगी लेकिन मौसम तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है, ऐसी मौसम विभाग की भविष्य वाणी से लगता है। वैसे भी बारिश का मौसम अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बीते दिनों शहर में अच्छी खासी बारिश हुई है। ऐसे में नमी का अपना रोल होगा। यही दुविधा है टीम मैनेजमेंट को टीम को अंतिम रूप देने में।
ग्रीनपार्क में हमेशा स्पिनरों का ही जलवा देखने को मिला है। कभी कभार तेज गेंदबाजों ने भी ग्रीनपार्क के ऐतिहासिक स्टेडियम में कहर बरपाया है। मेलकम माशर्ल की आग उगलती गेंदबाजी को कौन भूल सकता है। माशर्ल की गेंद पर ग्रेट ओपनर सुनील गावस्कर के हाथों से बल्ला छूटकर दूर जा गिरा था। इसके अलावा भी कई तेज गेंदबाजों ने ग्रीनपार्क में अपने-अपने समय में जलवा दिखाया है। उन्होंने मुकाबले में विकेट निकालकर मैच को निर्णायक मोड देने में अहम भूमिका निभाई है।
सूत्रों की माने तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनते समय मौसम को भी तवज्जो दी जाएगी। चाइनामैन कुलदीप यादव ग्रीनपार्क की विकेट खूब परिचित हैं। उन्होंने एज ग्रुप से लेकर सीनियर तक की क्रिकेट यहां पर खेली है। विकेट के व्यवहार से खूब वाकिफ हैं। ऐसे में अगर उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह दी जाएगी तो टीम को इसका फायदा भी मिलेगा। लोकल ब्वॉय होने के नाते दर्शकों का भी अच्छा खासा सपोर्ट मिलेगा, ऐसे में वह और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ऐसा कई सीनियर खिलाड़ियों का मानना है। अगर टीम मैनेजमेंट मौसम को ज्यादा तवज्जो देता है तो, हो सकता है वह चेन्नई में खेली अंतिम ग्यारह में कोई छेड़छाड़ न करें। तीन मीडियम पेसरों के साथ मैदान में उतरने का फैसला करें।
अब देखना है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने का सपना कुलदीप यादव का पूरा होता है या आकाशदीप का। वाराणसी के रहने वाले आकाशदीप ने अपने इंटरव्यू में ग्रीनपार्क स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा था, इसे देखना और यहां पर खेलना मेरा बचपन से सपना था। आकाशदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहली पारी की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्हें जल्द ही दो सफलता भी मिल गई थी। ऐसे में उनका भी हौसला बुलंद है। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। इस पारी में केवल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुरुआती सफलता मिली थी। उसके बाद बांग्लादेश के विकेट आर. अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने बांट लिए थे। अश्विन ने छह और जडेजा ने तीन विकेट चटकाए थे।
वहीं, कुलदीप यादव आकाशदीप के मुकाबले काफी अनुभवी हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चित गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट कॅरियर में कुलदीप ने चार बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन देकर आठ विकेट है। एक पारी में अगर बात की जाए तो उन्होंने 40 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुलदीप ने अब तक 106 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 172 विकेट अपने नाम किए हैं। 25 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम में एक और बायें हाथ स्पिनर अक्षर पटेल भी हैं। जिन्होंने ग्रीनपार्क में अपने पिछले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम मैनेजमेंट भी उनके नाम पर भी विचार कर सकता है।

https://www.parpanch.com/green-park-shakib-al-hasan-announces-retirement/?swcfpc=1

 

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular