Kanpur। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पूरे देश में स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को ‘Lakhpati Didi कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवम् स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि एवं बैंकों से मिलने वाले ऋण के डेमो चेक भी वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम महाराष्ट्र के जलगांव से सीधा प्रसारित किया गया जिसका सीधा प्रसारण सीधे तौर पर विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को भी दिखाया गया । इसके उपरांत Lakhpati Didi एवं लखपति SRP दीदियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के 100 दिन के एक्शन प्लान के अंतर्गत जनपद में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 54 स्वयं सहायता समूहों को चक्रीय निधि के तहत् सोलह लाख़ बीस हज़ार की धनराशि रिलीज करते हुए डेमो चेक के माध्यम से समूह की ग्रामीण महिलाओं को सौंपा गया, वहीं 126 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में एक करोड़ नवासी लाख की धनराशि का डेमो चेक भी ग्रामीण महिलाओं को सौंपा गया। साथ ही साथ बैंको से नक़द साख सीमा की ऋण के रूप में 116 समूहों को एक करोड़ छः लाख की धनराशि का डेमो चेक सौंपा गया ।साथ ही साथ लखपति दीदी एवम् लखपति सीआरपी दीदियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से विकास खंड पतारा, चौबेपुर, एवम् कल्याणपुर की लखपति दीदियों और लखपति सीआरपी को सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम सुधा शुक्ला द्वारा कार्यक्रम की स्थिति से मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन को अवगत कराया गया । वहीं, सामूहिक रूप से मुख्य विकास अधिकारी, दीक्षा जैन, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी, ज़िला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर, सुधा शुक्ला , विकास खंड कल्याणपुर ,पतारा, एवम् चौबेपुर की तीनों विकास खंडों की सीएलएफ अध्यक्षों, महिला प्रधान शाक्षी सिंह, महिला प्रधान मौसमी निषाद के कर कमलों से लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदियों को संबोधित करते हुए उनकी सराहना की। इसके अलावा सभागार में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं से कहा कि वह कभी भी मुझसे आकर अपनी समस्याओं को लेकर मिल सकती हैं वहीं ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने भी लखपति दीदियों की सराहना की। इस अवसर पर कई लखपति दीदियों ने अपनी- अपनी उपलब्धियां भी साझा करते हुए सफलता की कहानियां भी सुनाई। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डिप्टी कमिश्नर सुधा शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन ब्लॉक मिशन प्रबंधक शाहिद खान ने किया। इस मौक़े पर ज़िला अग्रणी प्रबंधक डीएस मिश्रा, प्रभात भान, आदित्य शुक्ला वसीम सद्दीकी सहित लखपति दीदियां भी उपस्थित रहीं।
https://www.parpanch.com/state-boxing-md-shafaat-abbas-of-cambridge-high-school-won-silver-medal/